जानिए क्यों कहा रानू मंडल ने कि “मैं फुटपाथ पर पैदा नहीं हुई”…!
सोशल मीडिया वायरल हुई रेलवे प्लेटफार्म सिंगर रानू मंडल ने अपने परिवार के बारे में बताकर एक बार फिर सबको चौका दिया है। रानू ने पहली बार एक इंटरव्यू दिया है और इसमें अपने एक अच्छे परिवार से होने का खुलासा किया है।
मैं फुटपाथ पर पैदा नहीं हुई…
उन्होनें बताया कि ‘मैं एक अच्छे परिवार से आती हूं, मैं फुटपाथ पर पैदा नहीं हुई थी। लेकिन ये मेरी किस्मत थी जो मुझे यहां ले आई। मैं जब केवल 6 महीने की थी, तभी मुझे माता-पिता से अलग कर दिया गया।’
ये भी पढ़ें: एक बार फिर अभिनंदन ने वायुसेना प्रमुख के साथ लड़ाकू विमान में भरी उड़ान
मेरे पति एक्टर फिरोज खान के घर खाना बनाते थे…
आगे रानू मंडल ने बताया, ‘मेरे पति एक्टर फिरोज खान के घर खाना बनाते थे, उस वक्त फिरोज खान के बेटे फरदीन कॉलेज में थे। वो हमेशा हमारे साथ एक परिवार जैसा व्यवहार करते थे। रानू मंडल ने बताया कि उनके पास घर है लेकिन घर को चलाने के लिए लोगों की जरूरत होती है। वह बताती हैं, ‘मैं सालों तक अकेले रही हूं और काफी संघर्ष किया है। मुझे हमेशा से ही भगवान पर भरोसा था, मैं अक्सर हालात के अनुसार गाना गाती रही।’
उनको कभी गाने के लिए अवसर नहीं मिला…
रानू कहती हैं कि उनको कभी गाने के लिए अवसर नहीं मिला था, उनको गाना गाने से बहुत प्यार है। आज रानू के गाने की सोशल मीडिया पर हर कोई बात कर रहा है, हर कोई उनकी सुरीली आवाज की तारीफ कर रहा है। म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के लिए प्लेबैक सिंगिंग कर रही रानू मंडल ने दूसरा गाना रिकॉर्ड किया है। इसके पहले, ‘तेरी मेरी कहानी’ गाने से वह रातों-रात मशहूर हो चुकी हैं।