जानें पीएम मोदी ने पुणे की नर्स को क्यों किया कॉल ? वायरल हुआ ऑडियो | Nation One
कोरोना के डर से भले ही देश की ज्यादातर आबादी घरों में कैद हो गई हो, लेकिन कुछ जरूरी सेवाओं को लोगों की मदद के लिए चालू रखा गया है। इसमें मेडिकल सेवाओं से जुड़े लोग सबसे आगे हैं।
कोरोना महामारी के खात्मे के लिए चिकित्साकर्मी दिन-रात अपने फर्ज को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देशभर के हालात पर नजर बनाए हुए हैं और चिकित्साकर्मियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने पुणे के नायडू अस्पताल की नर्स छाया को फोन कर उनका हालचाल लिया। बातचीत करते हुए नर्स छाया बेहद भावुक हो गईं और प्रधानमंत्री को भगवान बता दिया। छाया ने कहा, ‘हमारे लिए तो आप भी देवता हैं। पूरे देश को आपके जैसा प्रधानमंत्री मिलना चाहिए।’
शुरुआत में प्रधानमंत्री ने छाया से पूछा कि, ‘बताइए अपने परिवार को अपने सेवाभाव के प्रति कैसे आश्वस्त कर पाईं क्योंकि आप तो बिल्कुल जी-जान से इन दिनों सबकी सेवा में लगी हुई हैं। परिवार को भी चिंता होती होगी।’
इस पर छाया ने जवाब दिया कि चिंता तो होती है, लेकिन काम तो करना पड़ता है, सर। सेवा देनी होती है, हो जाता है सर। फिर प्रधानमंत्री ने पूछा, ‘मरीज आते होंगे तो बहुत डरे हुए होते होंगे?’ इस पर नर्स छाया ने बताया, ‘हां, बहुत डरे हुए रहते हैं। लेकिन हम उनसे बात करते हैं और बताते हैं कि डरने की कोई बात नहीं है।’
जब छाया ने इस फोन कॉल के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया तो मोदी ने कहा कि यह तो उनका कर्तव्य है और सबको मिलकर यह लड़ाई जीतनी है। इस पर नर्स ने कहा, ‘हां, वो तो है। मैं तो अपनी ड्यूटी कर रही हूं, आप तो चौबिसों घंटे देश की सेवा कर रहे हैं।’