
जाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को क्यों लिखा पत्र | Nation One
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा और छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों के लिए घर बैठे पढ़ाई के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल ’पढ़ई तुंहर दुआर’ को उनके यहां के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए ऑफर किया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारत में पिछले तीन सप्ताह से लाॅकडाउन चल रहा है, जिसे आगामी 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लाॅकडाउन के समय सभी स्कूल काॅलेज बंद हैं।
ऐसे में बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई ही एकमात्र तरीका है। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि छत्तीसगढ़ ने एक ऑनलाइन सम्पूर्ण ई-लर्निंग पोर्टल विकसित कर लिया है। यह पोर्टल सभी के लिए निःशुल्क है।