जानें, कौन थे कोबी ब्रायंट, जिनकी मौत पर रो रही है पूरी दुनिया
खेल के मैदान में कभी हार ना मानने का जज्बा ही एक खिलाड़ी को सामान्य से महानता की ओर ले जाता है। कुछ ऐसी ही पहचान बास्केटबॉल के मैदान पर कोबी ब्रायंट ने बनाई थी। जिनकी आज सुबह 41 साल की उम्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी।
हालांकि वो अपने पीछे इस खेल में बहुत नाम और सोहरत छोड़ कर गए हैं, जिसके चलते उन्होंने नेशनल बास्केटबॉल लीग की नयी पीढ़ी और दुनिया भर के प्रशंसकों को प्रेरित किया। ब्रायंट लॉस एंजिलिस लेकर्स के साथ 20 साल तक जुड़े रहे और इस दौरान उनकी टीम ने पांच एनबीए खिताब जीते।
कोबी बीन ब्रायंट पूर्व एनबीए खिलाड़ी जो ‘जेलीबीन’ ब्रायंट के बेटे थे। उनका 23 अगस्त 1978 को फिलाडेल्फिया में जन्म हुआ था। ब्रायंट ने शाकिल ओ नील के साथ मिलकर लेकर्स को 2000, 2001 और 2002 में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी। इस तरह से वह 23 साल की उम्र में तीन खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।
कोबी बीन ब्रायंट के बारे में और रौचक बातें जाननें के लिए जरूर देखें ये वीडियों
Watch Video :-