जाने किस राज्य में होगी शराब की होम डिलीवरी, पढ़े पूरी खबर | Nation One

छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब को लेकर बड़ा फैसला किया है। छत्तीसगढ़ में अब शराब की होम डिलीवरी की जाएगी। हालांकि ये डिलीवरी ग्रीन जोन में ही की जाएगी।

एक ग्राहक एक बार में 5000 एमएल तक का ऑनलाइन ऑर्डर दे सकता है। इसके अलावा डिलीवरी शुल्क 120 रुपए होगा। सरकार ने एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है, जिस पर जाकर शराब का ऑर्डर दिया जा सकता है।

जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पोर्टल का नाम राज्य द्वारा संचालित CSMCL (छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड) के नाम पर रखा गया है, जो राज्य में शराब की बिक्री को नियंत्रित करता है।

23 मार्च के बाद से बंद हुईं शराब की दुकानें सोमवार से राज्य भर में खुलने लगी हैं। हालांकि कोविड 19 कंटेनमेंट जोन में इन्हें खोलने की इजाजत नहीं है।

4 मई को जब दुकानें खुली तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने शराब की ऑनलाइन बिक्री की अनुमति दी है ताकि शराब की दुकानों पर भीड़ एकत्र न हो।