जानें भूपेश कैबिनेट की बैठक में किन प्रस्तावों पर लगी मुहर
भूपेश मंत्रिमंडल की बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति के संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल गई है। महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण को भी मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दी।
मीटिंग के बाद कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि आधे से अधिक राज्यों में अनुसूचित जाति जनजाति संशोधन को पारित करना है। इसलिए छत्तीसगढ़ में गुरुवार को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया है।
चूंकि वर्ष के पहले सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण जरूरी होता है, इसलिए उसे भी स्वीकृति दी गई है।