जानिए दिल्ली चुनावों के एक्जिट पोल के नतीजों पर क्या कहा अखिलेश यादव ने?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल 8 फरवरी को संपन्न हो गई। 11 फरवरी को इन चुनावों के नतीजे घोषित होने हैं। एक्जिट पोल के तमाम नतीजों से ये साफ है कि दिल्ली में इस बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार आने जा रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने इस बार विकास के नाम पर वोट किया है, अरविंद केजरीवाल इस बार फिर से पूर्ण बहुमत से वापसी कर रहे हैं, दिल्ली की जनता ने हिन्दू-मुस्लिम को साफ तौर पर नकार लिया है।

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी जैसे मुद्दे जरूरी हैं ना कि हिन्दु-मुस्लिम।