Khumbh 2021: हरिद्वार कुंभ की अधिसूचना जारी, 1 अप्रैल से शुरू होगा कुंभ |Nation One
हरिद्वार: कुंभ के लिए सरकार ने बुधवार को अधिूसचना जारी कर दी है. हरिद्वार महाकुंभ एक से 30 अप्रैल तक होगा. इस दौरान तीन शाही स्नाून (12, 14 और 27 अप्रैल) होंगे. नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद कुंभ में आने के लिए श्रद्धालुओं को अपनी कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी है. साथ ही राज्य व केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी पालन करना होगा.
शाही स्नाीन:
12 अप्रैल 2021 – सोमवती अमावस्या
14 अप्रैल 2021- मेष संक्रांति और वैशाखी
27 अप्रैल 2021- चै माह की पूर्णिमा
अन्य प्रमुख स्नान
13 अप्रैल 2021 चैत्र शुक्लम प्रतिपदा
21 अप्रैल 2021- रामनवमी
Also Read: https://bit.ly/2PmFHQK (Uttarakhand news: 3 महीने बाद एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, राज्य पर मंडरा रहा खतरा )
कुंभ मेले में यह क्षेत्र हुए शामिल
हरिद्वार- नजीबाबाद मार्ग से सिद्ध सोत सेतु से चंडी देवी मंदिर हरिद्वार- चीला मार्ग, चीला से कैनाल के दोनों पटरी, वीरभद्र बैराज, दुगड्डा मार्ग के साथ उस स्थान तक जहां लक्ष्मण झूला के लिए सड़क शुरु होती है.
स्वर्गाश्रम क्षेत्र के बाहरी सीमा के साथ नीलकंठ मंदिर तक, नीलकंठ मंदिर क्षेत्र के साथ गरुड़चट्टी- दुगड्डा मार्ग पर पीपलकोटी तिराहे तक. वहां से वापस नीलकंठ- स्वर्गाश्रम पैदल मार्ग के दूसरे किनारे के साथ- साथ 250 मीटर की दूरी तक समानांतर चलते हुए लक्ष्मण झूला क्षेत्र के साथ नीरगढ़ के सामने गंगा नदी के बाएं किनारे तक.