लालजी टंडन के निधन पर केशव प्रसाद मौर्य ने जताया शोक, कहा हम सबने अपने समर्पित सिपाही को खोया है | Nation One

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वरिष्ठ नेता, प्रदेश सरकार में कई मंत्रालयों के मंत्री रहे एवं पूर्व सांसद रहे, तीन पीढ़ी के लाखों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत व वर्तमान में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

उन्होने कहा है कि बाबूजी का निधन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए व्यक्तिगत क्षति है ,जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। समय-समय पर बाबूजी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व ने हम सभी को अभिभूत किया है। हम सबने अपने समर्पित सिपाही को खोया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने पुण्यात्मा को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है और ईश्वर से प्रार्थना है कि है कि पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा परिजनों व समर्थकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

केशव प्रसाद मौर्य ने अनुजों सहित भगवान श्रीराम लला जी और श्री हनुमान जी महाराज के चरणों की वन्दना की है और मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं बहुत ही वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन जी के दुखद निधन हो जाने के कारण आज अयोध्यानाथ जी के दर्शन के पूर्व निर्धारित यात्रा को स्थगित कर दिया है। बताया कि वह जल्द ही भगवान श्री राम के चरणों में पूजन एवं वंदन के लिए अयोध्या जायेंगे।

 

लखनऊ से साहिल भारती की रिपोर्ट