Kesariya Telugu version out: इन दिनों फिल्मों का ट्रेंड काफी चल रहा है।
इसी बीच न्यूलीवेड कपल आलिया और रणबीर कपूर की अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने का टीजर रिलीज हो चुका है। दरअसल शादी के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की यह पहली फिल्म होगी।
इसे भी पढ़े – Jio New Offer: Jio के इन तीन सस्ते प्लान पर डेटा के साथ फ्री मिलेगा JioFi डिवाइस, पढ़े पूरी खबर | Nation One
बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होने वाली है। जिस वजह से फिल्म को साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है।
Kesariya Telugu version हुआ रिलीज
वहीं फिल्म का गाना केसरिया फैंस को काफी पसंद आया। जिसके बाद अब निर्माताओं ने गाने के कन्नड़ version के टीजर को भी रिलीज कर दिया है।
दरअसल कन्नड़ भाषा में ‘केसरिया’ गाने का नाम ‘कुमकुमला’ है और इस गाने को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

इस गाने को निर्देशक एसएस राजामौली ने रिलीज किया है।

जिसे तेलुगु में सिड श्रीराम ने गाया है तो वहीं अरिजीत सिंह ने हिंदी ट्रैक में अपनी आवाज दी है ।
फिल्म में ये किरदार निभाएंगे अहम भूमिका
अब फिल्म की बात करें तो अयान मुखर्जी निर्देशित ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट ,अमिताभ बच्चन,मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी की मुख्य भूमिका है।
फिल्म पांच भारतीय भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
