केजरीवाल को सताया डर, पीएम मोदी से की सिंगापुर से उड़ानें रोके जाने की मांग | Nation One
पूरा देश कोरोनावायरस की दूसरी लहर से त्रस्त है। धीरे-धीरे करके अब हालात सामान्य हो रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे को लेकर काफी सतर्क दिख रहे हैं। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा है कि सिंगापुर में आया कोरोना वायरस का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि सिंगापुर से हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएं, और साथ ही बच्चों के लिए वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो। बता दें कि भारत फिलहाल दूसरी लहर के प्रकोप का सामना कर रहा है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘केंद्र सरकार से मेरी अपील: 1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों। 2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।’
बता दें कि सिंगापुर में कोरोना की तीसरी लहर ने दसतक दे दी है। यहां कई बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। इसी को देखते हुए सिंगापुर में 14 मई से लोगों के एकत्रित होने और जन गतिविधियों पर कड़ी पाबंदियां लगा दी गई हैं।
गौरतलब है देश कोरोना की दूसरी लहर से उबरने की ओर आगे बढ़ रहा है। वैाानिकों की तरफ से तीसरे लहर के आने की उम्मीद जताने के बाद केंद्र व राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। कुछ राज्यों में बच्चों के लिए वार्ड भी बनाए जाने शुरू हो गए हैं। लेकिन इसके साथ यह भी जरूरी है कि बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। मुख्यमंत्री केजरीवाल का डर और सुझाव इस महामारी से बचने में मदद करेंगे।