मोदी को दिया केजरीवाल ने शपथ ग्रहण का न्योता
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। अपने शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। केजरीवाल सुबह 10 बजे शपथ लेंगे।
आपको बता दें अरविन्द केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उनके इस शपथ ग्रहण समारोह में अखिलेश यादव, ममता बनर्जी के शामिल होने की खबर भी है। प्रधानमंत्री मोदी ने केजरीवाल को ट्वीट कर जीत पर बधाई दी है।
बता दें कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी मात्र 8 सीटों पर ही सिमट गई जबकि आप को एकतरफा 62 सीटें मिलीं वहीं कांग्रेस इस बार भी अपना खाता नहीं खोल पाई।