Kedarnath Yatra 2022: उत्तराखंड में चार-धाम यात्रा का सैलाब देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी दौरान काफी हादसे भी हो रहे है।
हाल ही में रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी पालकी में बैठकर धाम जा रहे पांच साल के बच्चे की खाई में गिरने से मौत हो गई थी। वहीं मामले में नया मोड़ सामने आया है । बता दें कि बच्चे की मां इंदू गुप्ता ने घटना को साजिश के तहत हत्या बताया है।
साथ ही पुलिस और उत्तराखंड सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है। दरअसल बच्चे की मां का कहना है कि उसका बच्चा खाई में नही गिरा बल्कि कंडी वाले ने पैसे के लालच में बच्चे की हत्या की है।
Kedarnath Yatra 2022: 1 जुलाई को हुई थी बच्चे की मौत
जानकारी के लिए बता दें कि बीती 1 जुलाई को आगरा के निवासी पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। यह बच्चा केदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी पालकी में बैठकर धाम जा रहा था और खाई में गिरने से मौत हो गई।
लेकिन अब मामले मे बच्चे की मां ने खुलासा किया है। मृतक शिवा की मां इन्दु गुप्ता ने आरोप लगाया कि कंडी में उसका पैसे वाला बैग था, जो कि बरामद नही हुआ है। आरोपित कंडी वाले ने उसी पैसे के लालच में बच्चे को मारकर खाई में फेंक दिया और फरार हो गया।
वहीं मां इन्दु ने पुलिस व उत्तराखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि मामला को दुर्घटना बताया जा रहा है, जबकि उसके बेटे की हत्या सोची समझी साजिश है। साथ ही कहा आरोपी को पकड़े जाना जरूरी है ताकि ऐसी घटनाएं फिर न हो।
मां ने लगाए ये आरोप
मां इन्दु ने आगे कहा कि 4 दिन हो गए है, लेकिन आरोपी अभी तक नहीं पकड़ा गया है। हालांकि बच्चे के मां ने अपना एक वीडियो बनाकर भेजा है, जिसमें वह उत्तराखंड सरकार से न्याय की मांग कर रही है।
इस मामले पर सोनप्रयाग थाने के कोतवाल सुरेश चंद्र बलूनी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होनें कहा कि आपोरियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।