Kedarnath Yatra 2022: केदारनाथ पैदल मार्ग मे खाई में गिरने से यात्री की मौत,क्या अव्यवस्थाएं पड़ रही है तीर्थयात्रियों पर भारी | Nation One

chardham yatra

Kedarnath Yatra 2022: जैसे की हम जानते है कि केदरारनाथ यात्रा शूरू हो गई है। वहीं इसी बीच दुखद खबर भी मिली है। बता दें कि केदारनाथ धाम में तीन दिन के अंदर चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक तीन श्रद्धालुओं की मौत तबियत खराब होने की वजह से हुई है, तो वहीं चौथे
श्रद्धालु की मौत खाई में गिरने के कारण हुई है। मरने वाले दो महिला और दो पुरूष तीर्थयात्री है।

इसे भी पढे़ – Chardham Yatra: केदारनाथ में बिजली गुल होने का मामला गरमाया, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया निलंबित | Nation One

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट बीती 6 मई को ही खुले है। वहीं तीन दिनों में 41 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए, लेकिन बाबा केदार के भक्तों पर अव्यस्थाएं भारी पड़ रही है।

जहां पैदल मार्ग पर तबियत बिगड़ने से एक महिला की मौत हुई, वहीं एक तीर्थ यात्री की सोनप्रयाग में गहरी खाई में गिरने से मौत हुई है।

इसे भी पढे़ – Uttarakhand: तोता घाटी के पास खाई में गिरी कार, तीन महिला समेत पांच लोगों की मौत | Nation One

बताया जा रहा है कि केदारनाथ यात्रा में हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। लेकिन तबियत खराब होने पर यात्रियों के लिए इलाज के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए है। इलाज के अभाव में तीर्थ यात्री दम तोड़ रहे है।

Kedarnath Yatra 2022: खाई में गिरने से यात्री की मौत

केदारनाथ यात्रा पर आए प्रवीण सैनी पुत्र रमेश सैनी उम्र लगभग 47 वर्ष निवासी गुड़गांव हरियाणा, केदारनाथ की यात्रा करके गौरीकुंड की ओर आ रहा था। तभी गौरीकुंड से एक किमी पहले पैर फिसल जाने के कारण वे लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गए।

जानकारी मिलते ही सोनप्रयाग से एसडीआरएफ टीम के उप निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

इसे भी पढे़ – Champawat by-election: चंपातव उपचुनाव में कांग्रेस की यह उम्मीदवार देगी सीएम धामी को टक्कर, जानें निर्मला गहतोड़ी के मायने | Nation One

विषम परिस्थितियों में यात्री की सर्चिंग के लिए 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

बता दें कि सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम को यात्री दिखाई दिया, जो कि मृत अवस्था में था। टीम की ओर से शव को बरामद कर स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।