![भूस्खलन से केदारनथ पैदल मार्ग लिनचोली में बाधित, यात्री परेशान…](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/09/24_09_2018-kedarnatherf_18462095.jpg)
भूस्खलन से केदारनथ पैदल मार्ग लिनचोली में बाधित, यात्री परेशान…
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही पिछले दो दिनों से केदारनाथ में भी बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है।
आपको बता दे कि सोमवार दोपहर केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, यहां पर प्रशासन ने यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है, साथ ही गौरीकुंड से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को वापस भेज दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण मलबा हटाने का कार्य शुरू नहीं हो सका है। पैदल मार्ग को खुलने में अभी एक दिन लग सकता है, वहीं फाटा में भी गौरीकुंड हाईवे पर दरार पड़ गई है, जिससे सुबह आठ बजे यहां पर आवाजाही ठप पड़ी है।
यह भी पढ़े: उत्तरकाशी: सास का अंतिम संस्कार करने गए थे बाप बेटे, इस तरह पहुंचे मौत के घाट..
तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग लिनचोली के पास पहाड़ी से मलबा आने से क्षतिग्रस्त हो गया है। गौरीकुंड से लगभग 12 किमी दूर लिनचोली के पास केदारनाथ की ओर शुक्रवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा व बोल्डर आ गया, जिससे पैदल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मजदूर मलबा साफ करने मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण फिलहाल यहां पर मलबा हटाने का काम शुरू नहीं हो सका है। बारिश बंद होने का इंतजार किया जा रहा है, उम्मीद की जा रही है कि यदि मौसम सही हुआ तो मलबा हटाने में एक दिन का समय लग सकता है।