
Kedarnath : गौरीकुंड में भारी बारिश से भूस्खलन, कई लोगों के दबे होने की आशंका | Nation One
Kedarnath : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड के पास भूस्खलन के कारण कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन होने के कारण 2 दुकानें और एक खोखा बहने की खबर सामने आई है। घटनास्थल पर बचाव दल पहुंच गया है और दबे हुए लोगों को निकालने का काम जारी है।
Kedarnath : उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी
गौरतलब है उत्तराखंड में बीते 2 दिन से तेज बारिश हो रही है। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड के मुताबिक, भूस्खलन में कुछ आदमियों के दबे होने की सूचना है। लगातार बारिश के कारण सर्च और रेस्क्यू अभियान में भी बाधा आ रही है।
Kedarnath मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लगा बैन, पकड़े गए तो होगी कानूनी कार्रवाई | Nation One
Kedarnath : इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश जारी है। अगले 5 से 6 दिनों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Also Read : NEWS : UGC ने इन 20 विवि को किया फर्जी घोषित, डिग्री मान्य नहीं, पढ़ें | Nation One