भारी बारिश से केदारनाथ हाई-वे 17 घंटोे से बंद,यात्री परेशान…
केदारनाथ: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश ने अब अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिससे जगह-जगह सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गए है। इस भारी बारिश ने अब उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। कुछ इलाकों में तो बारिश ने अपना विक्राल रूप इस कदर दिखाया कि लोगों को मजबूरन अपना घर-बार छोड़ना पड़ रहा है। वाकई में यह बारिश अब पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।
यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना…
वही अब इस बारिश का बुरा असर केदारनाथ यात्रा पर भी पड़ रहा है। आपको बता दे कि केदारनाथ हाई-वे शनिवार रात से डोलिया देवी फाटा के पास बंद है। जिससे हाईवे के दोनों ओर हजारों यात्री फंसे हुए है। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका सीधा प्रभाव अब केदारनाथ यात्रा पर पड़ रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण केदारनाथ में यात्रियों की संख्या भी कम हो रही है।
पिछले 17 घंटे से हाई-वे बाधित होने की वजह…
वही यात्रियों को परेशानी में देखकर प्रशासन लगातार हाई-वे को खोलने का प्रयास कर रहा है,लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश से हाईवे पर लगातार मलबा आ रहा है। जिसकी वजह से हाई-वे खुल नही पा रहा है। पिछले 17 घंटे से हाई-वे बाधित होने की वजह से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के साथ ही केदारघाटी की जनता की मुसीबतें बढ़ गई हैं।
फाटा में हाई-वे पर पहाड़ी गिरने का सिलसिला…
रुद्रप्रयाग की केदारघाटी में शनिवार रात से लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण जहां आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वहीं केदारनाथ हाई-वे भी डोलिया देवी फाटा में पहाड़ी टूटने के कारण बंद हो गया है। फाटा में हाई-वे पर पहाड़ी गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। मलबा साफ करते-करते ही दोबारा पहाड़ी टूट रही हैं, जिस कारण हाई-वे पर आवाजाही सुचारू नहीं हो पा रही है।
केदारनाथ हाई-वे बीती रात आठ बजे ही…
एनएच की दो मशीने हाई-वे को खोलने में जुटी हुई है पर लगातार पहाड़ों से गिर रहे बोल्डरों के सामने हर कोई बेबस हो गया है। केदारनाथ हाई-वे बीती रात आठ बजे ही बंद हो गया था। रात से अबतक हजारों वाहन इस हाई-वे पर फंस गए हैं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।