कायस्थ समाज द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ABKMS CARE शुरू | Nation One
आज भगवान चित्रगुप्त जी के प्रकट दिवस के पावन पर्व पर ABKMS Foundation के “स्वस्थ कायस्थ स्वस्थ भारत” के तहत हम ABKMS CARE (Corona Awareness & Rehabilitation Effort) के नाम से राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम आप सभी एवं सर्वसमाज को समर्पित कर रहे हैं।
ABKMS CARE कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि हम आपदा के इस समय में सामाजिक सहयोग एवं आपदा प्रबंधन में सहकार्य करें एवं सुनिश्चित करें के सर्वप्रथम कायस्थ समाज के किसी भी परिवार पर किसी प्रकार की कोई आपदा ना आए और अगर दुर्भाग्यवश किसी को संक्रमण हो भी जाता है तो हम सब मिलकर उस परिवार को हर तरह की सहायता मुहैया करवाएं एवं हमारे हर परिवार को स्वस्थ रखने का अपना दायित्व निभाएं।
अन्तिम पड़ाव मेंगुम ऐसे परिवार चिन्हित करें जो आपदा के इस कठिन समय में अपने परिवार के सदस्य खो चुके है,उन्हें हर तरह से सहकार्य करके पुनर्वसित करने में मदद करें।
हमने ABKMS CARE को 4 भागों में बांटा है –
1. Vaccine (बचाव) – जिसके तहत हम सुनिश्चित करेंगे कि जल्दी से जल्दी हमें एवं हमारे परिवार के सभी सदस्यों को कोरोना से बचाव का टीका लगा जाए । इसके लिए राष्ट्रीय,प्रादेशिक एवं छेत्रिय स्तर पर जो भी जानकारी एवं सहयोग हमें लगेगा हम सभी को उपलब्ध करने की कोशिश करेंगे ।
2. CORONA Response(उपचार) – दुर्भाग्यवश अगर हमारे किसी चित्रांश परिवार को कोरोना संक्रमण हों भी जाता है तो हम उनका हर तरह से सहयोग करेंगे एवं सुनिश्चित करेंगे के उन्हें किसी भी चिकित्सीय एवं प्रशासनिक संसाधन या सहकार्य के आभाव में किसी विषम स्थिति का सामना ना करना पड़े ।
3. POST Covid(देखरेख) – कोरोना से ठीक होने के पश्चात् देखा गया है कि पूर्ण तरह से स्वस्थ होने में बहुत देखरेख की जरूरत है ।अतः हम इससे संबंधित जरूरी सभी नियमों का अनुपालन हो इसके लिए वृहद जागरूकता अभियान चलाएंगे एवं देश और विदेश के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा आप सभी का मार्गदर्शन करेंगे ।
4. Rehabilitation (पुनर्वास) – कोरोना आपदा से पीड़ित परिवार की हम हर स्तर पर चाहे वह मानसिक हो या व्यवसायिक पर पूर्ण पुनर्वास के लिए राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम “उन्नत कायस्थ उन्नत भारत ” के माध्यम से पूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन करेंगे ।
ABKMS CARE कार्यक्रम को संचालित करने के लिए हमने राष्ट्रीय स्तर पर एक समन्वय टीम बनाई जो निम्न है –
राष्ट्रीय कार्यक्रम समन्वयक एवं बिहार प्रदेश समन्वयक – Smt Mini Shikha – +919540946000
राष्ट्रीय कार्यक्रम सह समन्वयक एवं प्रभारी गैर प्रतिनिधित्व छेत्र – Shri Anurag Srivastava – +917415643490
उत्तर प्रदेश प्रदेश समन्वयक – Dr Shweta Srivastava – +917800685005
मध्य प्रदेश प्रदेश समन्वयक – Shri Himanshu Khare – +919425151965
दिल्ली प्रदेश समन्वयक – Shri Aditya Nigam – 9999945993
राजस्थान प्रदेश समन्वयक – Shri Yogesh Bhatnagar – 8003488164
महाराष्ट्र प्रदेश समन्वयक – Shri Aatish Nigam – +918080137827
छत्तीसगढ़ प्रदेश समन्वयक – Smt Poonam Srivastava – +919907144335
झारखंड प्रदेश समन्वयक – Shri Anuj Raj – +919431583241
तेलंगाना प्रदेश समन्वयक – Shri Alok Saxena – +919000078851
कर्नाटक प्रदेश समन्वयक – Ms Saumya Shrirup – +918107518128
उत्तराखंड प्रदेश समन्वयक – Shri Krishna Khare – 9758123475
नोट – आपकी सभी समस्यों के लिए हम एक फॉर्मेट आप सभी से साझा करेंगे जिसमें आप हमें अपनी समस्या भेज सकता है। हमारी कोशिश रहेगी के हम सभी के संसर्ग से आपकी समस्या का व्यहवाहरिक समाधान करेंगे। कृपया हम एक सामाजिक संगठन है आप हमसे किसी प्रकार की आर्थिक सहायता की अपेक्षा ना करें। विनम्र निवेदन।
सहायता आवेदन प्रारूप
संबंधित प्रदेश –
संबंधित शहर/गांव का नाम –
पीड़ित/पीड़िता का नाम –
पीड़ित/पीड़िता का संपूर्ण पता –
Corona पीड़ित /पीड़िता – Yes/No
पीड़ित / पीड़िता के समन्वयक का नाम –
पीड़ित / पीड़िता के समन्वयक का संपर्क कर्मांक –
विस्तृत समस्या उल्लेख –
उपरोक्त क्रमांकों पर सिर्फ WhatsApp के माध्यम से ही संपर्क करें। हम आपकी समस्या का समाधान उचित समय परिधि में अवश्य करने की कोशिश करेंगे ।
आप हमसे हमारे निम्न मध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं –
ईमेल – contact.abkms@gmail.com
फेसबुक पेज – ABKMS INDIA
इंस्टाग्राम पेज लिंक – ABKMS Foundation
कार्यक्रम के लिए कृपया हमें अपने सुझाव अवश्य लिखें !