Cuttputlli : ओटीटी पर रिलीज की गई कठपुतली फिल्म से उत्तराखंड के लोगों को निराशा हाथ लगी है। इस फिल्म की शूटिंग मसूरी और देहरादून में शूट किया गया था।
लेकिन फिल्म में कहीं भी मसूरी और देहरादून के लोकेशन का जिक्र ही नहीं, इन सभी लोकेशन को हिमाचल प्रदेश के कसौली में होना बताया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी लोग इसको लेकर नाराजगी दर्ज करा रहे हैं।
बता दें कि मूवी के हीरो अक्षय कुमार को शूटिंग के दौरान ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ब्रांड एंबेसडर बनाया था। बावजूद इसके फिल्म में उत्तराखंड का नाम न होने से फिल्म जगत को पंसद करने वाले लोग नाराज हैं।
Cuttputlli : फिल्म में मसूरी, देहरादून या उत्तराखंड का जिक्र नहीं
फिल्म कठपुतली लांच, शूटिंग देहरादून और मसूरी में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली लांच हो चुकी है।
अक्षय कुमार की नई फिल्म कठपुतली भी एक ऐसे हीसाइकोपैथ सीरियल किलर की कहानी है। जो कि ओटीटी पर काफी पसंद की जा रही है।
फिल्म की शूटिंग हाल ही में करीब 20 दिन देहरादून और मसूरी में हुई है। जिसमें मसूरी की वादियां, सड़कें, बाजार दिखाएं गए हैं, इसके साथ ही देहरादून में भी फिल्म के कुछ दृश्य दर्शाये गए हैं।
इतना ही नहीं फिल्म में जो ऑटो दिखाए गए हैं, उसमें देहरादून का नंबर भी दिख रहा है। बावजूद इसके फिल्म में मसूरी, देहरादून या उत्तराखंड का जिक्र नहीं है। जिससे सोशल मीडिया में इसको लेकर नाराजगी जता रहे हैं।
Also Read : Covid 19 : कोरोना के खिलाफ एक और कदम, भारत की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को DCGI की मंजूरी | Nation One