कश्मीर के युवाओं को भड़का रहा पाकिस्तानः राजनाथ
कश्मीर में आतंक का जहर घोल रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आड़े हाथ लिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ढांचा अभी भी मौजूद है। पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर के युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काने का कोई मौका नहीं छोड़ता। उन्होंने देश के प्रमुख पुलिस अधिकारियों से दंगों और धार्मिक स्थल अपवित्र करने के मामलों से सख्ती से निबटने को कहा।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को ग्वालियर स्थित टेकनपुर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचा, ट्रेनिंग कैंप, लॉन्च पैड और संचार केंद्र अभी भी बने हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को पाकिस्तान धन सहित हर तरह की सहायता दे रहा है। पाकिस्तान राज्य के युवाओं को भारत के खिलाफ भड़का रहा है।
गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा अलगाववादियों के भारत विरोधी रुख को प्रोत्साहन देने के कारण राज्य में अकसर कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो जाती है। जम्मू-कश्मीर में बातचीत के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह संतुष्टि की बात है कि सुरक्षाबल राज्य में स्थिति से अच्छी तरह से निबट रहे हैं।
नक्सली हिंसा में कमी आई
गृह मंत्री ने कहा कि नक्सली हिंसा में काफी हद तक कमी आई है। आने वाले दिनों में सरकार नक्सलियों की समर्पण नीति को प्रोत्साहित करेगी। उत्तर-पूर्व के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इलाके में घुसपैठ में कमी आई है। म्यांमार में भूमिगत संगठनों के शिविर और ठिकाने हालांकि चिंता का विषय हैं। उन्होंने साइबर अपराध, असामाजिक तत्वों द्वारा इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग कर समाज में तनाव बढ़ाने की भी चर्चा की। इस दिशा में अधिकारियों को सतर्क रहने को भी कहा।