कश्मीर: आतंकी बोले-लड़कियां डांसिंग वीडियो अपलोड ना करें, वरना पैर तोड़ देंगे | Nation One

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों ने लड़कियों को लेकर एक नया फरमान जारी किया है। आतंकियो ने कशमीर की लड़कियों को हिदायत दी गई है कि वह सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियो अपलोड ना करें। अगर कोई डांसिंग वीडियो अपलोड करती हैं तो उनके पैर तोड़ दिए जाएंगे।

बता दें कि यह पोस्टर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन की ओर से लगाए गए हैं। पोस्टर में लड़कियों को धमकी देते हुए अपनी डांसिंग वीडियो को अपलोड करने से तत्काल प्रभाव से मना किया है।

ऐसे फरमान आतंकियों की बौखलाहट दर्शाते हैं, क्योंकि घाटी में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों का सफाया करते जा रहे हैं। सुरक्षा बल अब एक महीने के अंदर ही आतंकी को ढेर कर देते हैं मतलब साफ है कि घाटी में अब कोई भी आतंकी एक महीने से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाता।

लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हम काफी सतर्कता बरतते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि आम नागरिक को किसी भी तरह का नुकसान न होने पाए।

 

नेशन वन से योगेश वालिया की रिपोर्ट