कश्मीर में स्कूल फिर से खुल चुके हैं। अगस्त 2019 से बंद पड़े स्कूल सात महीने बाद फिर से खुल उठे हैं. धारा 370 के बाद से कश्मीर की सड़कें, गलियां स्कूल की ड्रेस में चलते-दौड़ते बच्चों बिन सूनी महसूस हो रही थी। आज सोमवार से कश्मीर में स्कूलों में बच्चे दिखने लगे।
बच्चों के आज से स्कूल जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कई बच्चे आज खुश नजर आए, उनका कहना था कि स्कूल समय में ज्यादा दिन तक घर बैठे-बैठे बच्चे बोर हो जाते हैं वे स्कूल की मस्ती, दोस्तोें का साथ काफी कुछ याद कर रहे होते हैं।