काशीपुर : आखिर किसके दबाव में हुआ एकतरफा मुकदमा दर्ज, पढ़े पूरी खबर | Nation One
काशीपुर | दो दिन पूर्व दो पक्षो में हुई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा एकतरफा मुकदमा दर्ज करने और बिना जांच के ही मुकदमा लिखने पर स्थानीय लोगों ने एएसपी कार्यालय पर एकत्र होकर पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व मामूली से विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई थी, जिसमे कुछ लोगों को चोटें भी आई थी, जिसके बाद दोनों ही पक्ष कटोराताल चौकी पहुच गए थे। जंहा दोनों ही पक्षो ने अपनी शिकायत चौकी प्रभारी को दी थी, लेकिन दूसरे ही दिन राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए सिर्फ एक ही पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया, जबकि मारपीट दोनों पक्षो की ओर से होना बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि पुलिस की एकतरफा कारवाही का वो विरोध करते हैं और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यही नही मारपीट की जो वीडियो वायरल हुई है उसमें भी पुलिस द्वारा पूरी हकीकत को न जांचते हुए राजनीतिक दबाव में एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाया है।
वहीं अब स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि स्थानीय पुलिस निष्पक्ष जांच नही करती है तो इस मामले में उच्च अधिकारियों तक बात पहुँचाई जाएगी, जिससे वास्तविकता सामने आ सके।
काशीपुर से अजहर मलिक की रिपोर्ट