काशीपुर : इस तरह मासूमों के साथ गंदी हरकतें करता था चालक, ऐसे हुआ खुलासा…
काशीपुर: देश में आए दिन मासूमों से साथ छेड़छाड़ के मामले बढ़ते ही जा रहे है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि घर वालें अपनी बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिकरमंद होंगे। वहीं एक मामला काशीपुर से सामने आया है जहां एक निजी स्कूल में आधा दर्जन बच्चों से स्कूल बस चालक द्वारा छेड़खानी की गई है। बच्चों ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की। जिसके बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रबंधन द्वारा तहरीर देने पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया।
ज़रूर पढ़ें :दिल्ली से मसूरी घूमने आए पर्यटक ने की आत्महत्या, पत्नी को किया था मरने से पहले ये मेसेज…!
अलीगंज रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल के…
अलीगंज रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल के तीन बच्चों के अभिभावक स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य से मिले। इस दौरान उन्होंने स्कूल बस चालक द्वारा मासूम बच्चों के साथ छेड़खानी करने की शिकायत की। प्रबंधन ने पीडि़त बच्चों को बुलाया। बच्चों ने बस चालक द्वारा उनकी जांघ पर चुटकी काटे जाने के निशान दिखाया।
आइपीसी की धारा 354 व पॉक्सो एक्ट में…
बच्चों ने बताया कि पहले भी दो-तीन बार चालक ऐसी हरकतें कर चुका है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन बच्चों व उनके अभिभावकों को लेकर आइटीआइ थाने गए और वहां मौजूद एसओ कुलदीप अधिकारी को घटना की जानकारी दी। पीड़ित बच्चों में से एक कक्षा पांच, दो कक्षा चार, एक कक्षा एक व दो बच्चे यूकेजी के हैं। पुलिस ने आइपीसी की धारा 354 व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर बस चालक निवासी बड़ा गुरुद्वारा के समीप काशीपुर हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।