आज से खुल रहा है करतारपुर कॉरिडोर, श्रद्धालुओं को इन नियमों का करना होगा पालन | Nation One
पाकिस्तान में स्थित सिखों के सबसे पूजनीय तीर्थस्थलों तक जाने के लिए करतारपुर साहिब गलियारे को आज से दोबारा खोल दिया जाएगा। इस बात की घोषणा केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को की थी।
केंद्र सरकार के इस फैसले का पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजी सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वागत किया है।
बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर करीब 20 महीने है। और भारत के श्रद्धालु आज और कल पाकिस्तान की सीमा के अंदर बने श्री दरबार साहिब गुरुद्वारा जाएंगें। लेकिन यहां जाने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
आपको बता दें कि उन लोगों को ही पाकिस्ताबन में जाने की अनुमति मिलेगी, जिनको वैक्सीान की दोनों डोज लग चुकी होंगी। जो भी श्रद्धालु पवित्र दर्शन के लिए जा रहे हैं, उनको अपने साथ आरटीसीपीआर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर जानी होगी।
दरअसल, इन दोनों ही चीजों के लिए पाकिस्ता्न ने भारत से अनुरोध किया था। जिसके बाद भारत की ओर से इस बात पर सहमति जताई गई थी। यानी कुल मिलाकर ये साफ है जो भी दरबार साहिब के दर्शन करने की सोच रहे हैं, उन्हें वैक्सी न की दोनों डोज लगी होना जरूरी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कॉरिडोर खोले जाने को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने का फैसला किया है, इससे देश में उल्लास और खुशी बढ़ेगी।
करतारपुर साहिब कॉरिडोर डेढ़ साल के बाद खुलने जा रहा है। कोरोना महामारी की वजह से कॉरिडोर को बंद कर दिया गया था। 16 मार्च 2020 से करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लिए रजिस्ट्रे शन बंद थे।
भारत के गृह मंत्रालय ने अब श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की अनुमति दी है। अब कोरोना के हालात भी पहले से बेहतर हुए हैं, रोजाना आने वाले कोरोना केस भी कम हुए हैं।
पंजाब में अगले साल चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनैतिक पार्टियां भी एक दूसरे से पीछे नहीं रहना चाह रही हैं। पंजाब के मुख्यंमंत्री चरणजीत सिंह चन्नीए ने कहा कि उनकी कैबिनेट पहले जत्थे के रूप में जाएगी।
चन्नी ने कहा, ‘ मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिला था और उनसे कॉरिडोर खोलने का अनुरोध किया था, उन्होंने मेरी बात मान ली है, मैं उनको धन्य्वाद कहना चाहता हूं’।