कर्णप्रयाग: घास काटने गई महिला की इस वजह से हुई मौत,पांच महीने पहले हुई थी शादी…
चमोली: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। आजकल पहाड़ी क्षेत्रों के जगंलों में जाना किसी खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि लगातार हो रही भारी बारिश से चट्टान में फिसलन हो रही है। जिससे कभी भी किसी के साथ कोेई भी घटना घट सकती है।
जब रोज की तरह पूजा शुक्रवार को भी जंगल में घास काटने…
ऐसी ही एक घटना उस वक्त हुई देखने को मिली जब जंगल में घास काटने गई २३ वर्षीय पूजा देवी की चट्टान से गिरकर मौत हो गई है। वही इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है। बता दे कि यह पूरी घटना चमोली जिले के कर्णप्रयाग तहसील के गौचर क्षेत्र के कांड़ा गांव की है। जब रोज की तरह पूजा शुक्रवार को भी जंगल में घास काटने गई तो चट्टान से उनका पैर फिसल गया हो वह पहाड़ी से नीचे गिर गई। जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वही राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि…
बताया जा रहा है कि पूजा कि बीते पांच महिने पहले ही पूजा कि शादी कांड़ा गांव के मनोज के साथ हुई थी। वही राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते मिलते ही मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस टीम ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दे कि इससे पहले भी कई ऐसी महिलाए है जो जंगल में घास काटते हुए पहाड़ी से गिर गई है।