कर्नाटक में नहीं थम रहा हिजाब-भगवा विवाद, सरकार ने 3 दिन के लिए किए स्कूल-कॉलेज बंद | Nation One
कर्नाटक में हिजाब को लेकर जारी विवाद न थमने पर स्कूल-कॉलेज 3 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं । बता दें कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने जानकारी दी कि विवाद को देखते हुए अगले 3 दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है साथ ही स्टूडेंट्स, टीचर्स और स्कूल-कॉलेज मैनेजमेंट से शांति बनाए रखने की भी अपील की है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ”मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों व कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं. मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है. सभी संबंधितों से सहयोग का अनुरोध है.”
बता दें कि पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में 6 छात्राओं ने हिजाब पहनकर कॉलेज में एंट्री ली थी। लेकिन विवाद तब हुआ जब कॉलेज प्रशासन के मना करने के बाद भी वे हिजाब पहनकर आ गई थीं।
दूसरे कॉलेजों में भी हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया, जिसके चलते कई जगहों पर पढ़ाई प्रभावित हो रही है । देखा जाए तो यह विवाद काफी बढ़ गया है कि मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया ।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा कि महिलाओं को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का हक है, जो कि उनको संविधान से मिला है. ट्वीट के आखिर में प्रियंका ने अपने कैंपेन का हैशटैग ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ भी लगाया है।
नेशन वन डेस्क