मार्वल चाय की ब्रांड एम्बेसडर बनी करीना कपूर
मुंबई
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अब आने वाले दिनों में चाय बेचती नजर आयेंगी, इसके लिए उन्होंने मार्वल चाय के साथ करार किया है। इस नए विज्ञापन की शूटिंग लंदन के कुछ ऐतिहासिक स्थानों पर की गई है जैसे ट्राफलगर स्क्वेयर फाउन्टेन, सेंट जेम्स पार्क और टॉवर ब्रिज। विज्ञापन की शुरूआत करीना कपूर के साथ होती है जो मार्वल चाय के कप से चुस्की लेते हुए बेहद तरोताज़ा दिखाई दे रही हैं। विज्ञापन का हर हिस्सा अपने आप में खास है, जिसमें वे अकेले समय बिता रही हैं, चलती, मुस्कराती और फूलों की ताज़ा खुशबू का लुत्फ़ उठाती दिखाई देती हैं। शॉट्स में मार्वल यैलो चाय बनाने की प्रक्रिया को दिखाया गया है।
गौरतलब है कि गुणवत्ता और स्वाद पर ध्यान केन्द्रित करते हुए मार्वल चाय 1994 से भारतीय पेय उद्योग का अभिन्न हिस्सा बनी हुई है।