VIDEO: कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में लगी आग, 60 लोगों की मौत,कई घायल
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सपेस ट्रेन में आज सुबह आग लग गई है। जिसके कारण 60 लोगों की मौत हो गई हैं वहीं कई लोग आग से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन में यह घटना लियाकतपुर में घटी तो रहीम यार खान के नजदीक है।
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा है कि ज्यादातर पीड़ित तबलीगी जमात से ताल्लुक रखते हैं, जो एक कार्यक्रम के सिलसिले में लाहौर जा रहे थे। रेल मंत्री ने बताया कि कुछ यात्री अपने साथ गैस स्टोव ले जा रहे थे। ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी और सुबह कुछ लोग छोटे गैस सिलिंडरों पर खाना बनाने लगे इस दौरान चूल्हा फट गया जिसके कारण यह हादसा हुआ। हालांकि ट्रेन में चूल्हे पर खाना बनाना गैरकानूनी है। जियो न्यूज के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। शेख रशीद ने कहा कि ज्यादातर मौतें ट्रेन से कूदने के कारण हुई हैं। रेल मंत्री की मानें तो मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि 40 से ज्यादा लोग आग में झुलस गए हैं और उनका इलाज चल रहा है।
Waking up to horrible new of loss of over 60 lives in a fire at #Tezgam train is so heart wrenching.
Every time loss of lives in such accidents on trains in India & Pakistan is a sharp reminder we are still far behind in public safety measures but happy sending monkeys to space pic.twitter.com/ykiqBdTGqD— Farzana Shah (@Jana_Shah) October 31, 2019
ये भी पढ़ें:डेंगू ने ले ली पूरे परिवार की जान…अब घर में बचा एक दिन का नवजात बच्चा