मुबंई: कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से इन दिनों जमकर धमाल मचाए हुए हैं। कपिल शर्मा के इस हफ्ते के एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘गली बॉय ‘ को प्रमोट करने के लिए आएंगे। कपिल शर्मा अपनी आदत के मुताबिक आलिया भट्ट की जमकर खिंचाई करेंगे और ‘गली बॉय’ के एक डायलॉग का उनसे मतलब पूछेंगे। ‘गली बॉय’ में आलिया भट्ट बिंदास किरदार में हैं, और यही बिंदासपन आलिया भट्ट कपिल शर्मा को भी दिखाएंगी।
https://www.instagram.com/p/BtoBD8IBR-E/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो ‘ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल शर्मा आलिया भट्ट के साथ मजाक करते नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा आलिया भट्ट से मजाक करते हुए पूछते हैं कि ये गुलु गुल क्या होता है। इस पर आलिया भट्ट बहुत ही बिंदास अंदाज में जवाब देती हैं। इस तरह कपिल शर्मा और आलिया भट्ट का ये वीडियो बहुत ही मजेदार बन पड़ा है।