दीपिका की शादी से नाराज दिखे कपिल, अपने शो में रणवीर से बोली ये बात
मुबंई: काफी समय से छोटे पर्दे से दूर रहे एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा के साल के अंत में शो में आते ही धमाका मचा दिया। शो के पहले सेशन में तो कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते दिखे, वहीं दूसरे सेशन में बेहद निराश नजर आए। दरअसल, वो दीपिका से शादी के बाद शो में सिंबा की प्रमोशन को आए रणवीर सिंह से थे। इसी दौरान उन्होंने नाराजगी का खुलासा भी किया।
यह भी पढ़ें: तीन तलाक बिल राज्यसभा में आज भी नहीं हो सका पेश, हंगामें के बाद कार्यवाही 2 जनवरी तक स्थगित
कपिल शर्मा ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि मैं एक साल टीवी से दूर रहा तो सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि आप अपनी हर रिसेप्शन में लोगों से कह रहे हैं कि कपिल देख, मैं तेरी दीपू को ले गया। कपिल बोले-एक बार तो ठीक है, पर 5-5 बार कौन करता है, कपिल के इतना बोलते ही रणवीर, नवजोत सिद्धू समेत सभी हंस पड़ते हैं। कपिल की नाराजगी शांत नहीं होती।
यह भी पढ़ें: loc के अंदर हमला करने आई थी पाक की BAT टीम, भारतीय सेना ने मार गिराया
कपिल आगे बोले-ठीक हैं, अब मैने भी शादी कर ली। अब गुस्सा थूक देता हूं, वरना लोग मुझसे नाराज हो जाएंगे मुश्किल से एक साल बाद फिर से दुकान खुली है। शो के दौरान कपिल शर्मा के अलावा चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और सुमोना चक्रवती ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई। शो में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए है। द कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी बतौर गेस्ट के तौर पर नजर आए। यह दोनों अपनी फिल्म ‘सिंबा’ के प्रमोशन के लिए आए हुए थे।