
Kanpur Violence : हयात जफर हाशमी के व्हाट्सएप पर मिले 141 ग्रुप, सभी में बवाल की बात | Nation One
Kanpur Violence : उत्तर प्रदेश के कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है। पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ की जा रही कार्रवाई कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
खबरों की मानें तो हिंसा से पहले लोगों को बोतलों में पेट्रोल बम दिए गए थे। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने बोतल में पेट्रोल देने वाले पंप का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा में पेट्रोल बन का भी इस्तेमाल किया गया था।
Kanpur Violence : व्हाट्सऐप ग्रुप में हिंसा संबंधित चैटिंग
बता दें कि कानपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी जफर हयात के मोबाइल फोन में 141 व्हाट्सऐप ग्रुप मिले हैं। वहीं कई व्हाट्सऐप ग्रुप में हिंसा संबंधित चैटिंग की गई और बाजार को बंद करने की बात कही गई है।
बता दें कि लगभग सभी व्हाट्सऐप ग्रुप में बाजार बंदी और बवाल को लेकर बातचीत मिली है। इन व्हाट्सऐप ग्रुप में हिंसा संबंधित पल पल की अपडेट दी गई है। ग्रुप में कहीं कोई हिंसा और बाजार बंदी की तस्वीरें तो कोई वीडियो साझा कर रहा है।
बाजार बंद को लेकर हयात द्वारा लगातार व्हाट्सऐप ग्रुप पर आह्वान किया जा रहा था। पुलिस ने इसे साक्ष्य के तौर पर जांच में शामिल किया है। पुलिस ने हयात व अन्य आरोपियों के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। मुस्लम संगंठनों के व्हाट्सऐप ग्रुप हयात के मोबाइल में मिले हैं। कानपुर में हुई हिंसा के दिन सुबह से ही सभी ग्रुप सभी सक्रिया थे।
Kanpur Violence : थोड़ी देर में आएगा वीडियो
बता दें कि हयात जफर के व्हाट्सऐप ग्रुप में लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। ग्रुप में शेयर हो रहे वीडियो और तस्वीरों पर जफर हाशमी द्वारा खुद प्रतिक्रिया और शाबादी तक दी जा रही है। एक मैसेज में जफर ने लिखा- इंशाअल्लाह थोड़ी देर में वीडिोय आएगा। रहमानी मार्केट बंद।
Also Read : UP News : नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर मायावती ने बीजेपी को दी नसीहत, ट्वीट कर कही यह बात | Nation One