कानपुर: उत्तरप्रदेश के कानपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल गणित प्रश्नपत्र में एक मुंन्ना भाई पकड़ा गया है। हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा में एक छात्र, किसी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था, ऐसा करते वक्त परीक्षा कक्ष में मौजूद कक्ष निरीक्षक ने उसे पकड़ लिया।
विद्यालय प्रशासन ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है। आपको बता दें चेकिंग के दौरान प्रवेश पत्र में फोटो मिलान में गड़बड़ी पाए जाने पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। यह पूरा मामला रसूलाबाद के आरपीएस इंटर कॉलेज का है।
कानपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट