Kanpur Dehat : जमीन पर कब्जे से दुखी किसान ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखी ये बात | Nation One
Kanpur Dehat : नगर पंचायत की ओर से बाग में अवैध खनन करने से परेशान किसान ने रविवार की सुबह जहर खाकर अपनी जान दे दी। सुभाष नगर में देवी मंदिर के पास स्थित बाग में उसका शव पड़ा मिला। पास में एक सुसाइड नोट भी मिला है।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस को मौके से शव नहीं उठाने दिया। दोपहर की झींझक रोड पर शव रखकर जाम लगाया और फिर 2 घंटे बाद शव लेकर आजाद चौक पहुंच गए। इससे कस्बे के चारों प्रमुख मार्गो में जाम लग गया।
Kanpur Dehat : 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मामले में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, चेयरमैन, सपा नेता समेत 6 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं जब एसडीएम व सीओ ने 48 घंटों में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तो परिजन शव लेकर घर चले गए।
बता दें कि रसूलाबाद के सुभाष नगर निवासी इंद्रपाल भदौरिया का शव रविवार सुबह उनके बगीचे में पड़ा मिला। जब वहां पहुंचे लोगों ने शव देखा तो परिजनों को जानकारी दी। इस दौरान मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।
Kanpur Dehat : शव के पास मिला एक सुसाइड नोट
पुलिस के पहुंचने पर परिजनों ने शव के पास मिला एक सुसाइड नोट दिया। इसमें उसकी जमीन पर नगर पंचायत की ओर से अवैध कब्जा कर खनन करने वे मामले में अफसरों की ओर से शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने का जिक्र किया गया है।
नोट में यह भी लिखा है कि मरने के बाद उसके परिजनों को परेशान न किया जाए। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है। घटना से नाराज परिजनों ने शव उठाने का विरोध किया। करीब 6 घंटे शव मौके पर ही रखा रहा।
Kanpur Dehat : चारों मार्ग बंद
इसके बाद परिजनों ने झींझक मार्ग पर शव रख जाम लगा दिया। वहीं फिर 2 घंटे बाद यहां से कस्बे के मुख्य चौराहे आजाद चौक पर शव रखकर चारों मार्ग बंद कर दिए, इसे पूरे दिन कस्बे में जाम लगा रहा। जिससे राहगीर व वाहन सवाल परेशान रहे।
सूचना पर एसडीएम डॉ जितेंद्र कटिहार, सीओ आशा पाल, विजेंद्र दुबे शिवाली, रसूलाबाद, मंगलपुर, रूरा व अतिरिक्त पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज करने व उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
Kanpur Dehat : सपा नेता की गिरफ्तारी की मांग
पुलिस ने इंद्रपाल के पुत्र अंकुल भदौरिया की तहरीर पर चेयरमैन राजरानी, ईओ दिनेश कुमार, लिपिक अमित कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मी आनंद खरे, सपा नेता अकील अहमद व उनके बेटे हाफिज मुइन खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की है।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद परिजन सपा नेता की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कई घंटे इसी पर जदूदोजहद चलती रही। एसडीएम व सीओ ने 48 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया। तो वहीं मामले में नगर पंचायत कर्मचारी आनंद खरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद परिजन लगभग पौने आठ बजे शव लेकर घर चले गए।
कानपुर देहात से मोहम्मद मशरूफ नवाज़ की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : Hate Speech : यति नरसिम्हनंद के बिगड़े बोल, कहा- मुस्लिम PM बना तो 50% हिंदुओं का हो जाएगा धर्मांतरण | Nation One