नई दिल्ली: झांसी का रानी का किरदार निभा रहीं कंगना रनौत ने फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में अपने धांसू एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में करीब 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करके अब अपनी लागत निकालने के लिए दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर लिया है। दूसरे हफ्ते के वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई जारी है।
यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता’ में ‘दया बेन’ की वापसी पर प्रोड्यूसर ने कहा, ‘वापस नहीं लौटीं तो हटा दूंगा’
उम्मीद जताई जा रही है कि कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी ‘ का बजट निकालने में कामयाब हो जाएगी। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पहले हफ्ते में शुक्रवार को 8.75 करोड़, शनिवार को 18.10 करोड़, रविवार को 15.70 करोड़, सोमवार को 5.10 करोड़, मंगलवार को 4.75 करोड़, बुधवार को 4.50 करोड़, गुरुवार को 4.25 करोड़ और दूसरे हफ्ते के पहले दिन शुक्रवार को 3.50 करोड़ रुपए कमाए।