ट्वीट कर कंगना ने अमित शाह का किया शुक्रिया अदा | Nation One
सुरक्षा मिलने के बाद Kangana Ranaut ने ट्वीट कर अमित शाह का शुक्रिया अदा किया.देश में यह सुरक्षा का तीसरा स्तर होता है.कम खतरे वाले लोगों को यह सुरक्षा दी जाती है. कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं, जिसमें दो कमांडो शामिल हैं.
कंगना रनोट ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा. मैं @AmitShah जी की आभारी हूं वो चाहते तो हालात के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद.
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1302846165637971969