मुबंई: कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ ने दूसरे दिन शानदार कमाई की है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन जहां 8.75 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। बता दें कि फिल्म ने दूसरे दिन 18.10 करोड़ की कमाई की है जिस हिसाब से फिल्म ने 2 दिन में 26.85 करोड़ की कमाई कर ली है। मणिकर्णिका करीब 50 देशों में रिलीज हुई है। भारत में इसे 3000 स्क्रीन्स मिले हैं जबकि ओवरसीज में 700। इसके अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है।
कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ्तार, कमाए इतने करोड़..
