उत्तराखंड के बच्चों के लिए खुशखबरी है, अब साथ सच होगा आपका विदेश में पढ़ने का सपना। जी हां, देहरादून में अब कानन इंटरनैनशल सैन्टर की ओपनिग हो गई है।
इस दौरान कानन इंटरनैनशल के मैनैजिंग डायरेक्टर मनीश शाह ने कहा कि हमारा उदेश्य है कि कैसे कम बजट में उत्तराखंड के बच्चे विदेश में पढ़ सकते हैं।
आपको बता दें इस दौरान औपनिंग में कैबनैट मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज विदेश में बच्चों को पढ़ाने में जो कठिनाई होती है वो किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि कानन इंटरनैनशल लोगों के भरोषे पर खड़ा उतरेगा।
#WATCH_VIDEO
देहरादून से मनोज कुमार कि रिपोर्ट