अमरीका की नव निर्वाचित उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने सीनेट की सीट से दिया इस्‍तीफा | Nation One

अमरीका की नव निर्वाचित उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कल सीनेट की सीट से चार साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अपना इस्‍तीफा कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम को सौंप दिया है।

बता दें कि कमला हैरिस कल पहली महिला, पहली अश्‍वेत और पहली दक्षिण एशियाई महिला के रूप में अमरीका के उपराष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगी। वह सीनेट की सभापति के रूप में भी काम करेंगी जो उन्‍हें सदन की अध्यक्षता करने की अनुमति देगा और दोनों पार्टियों के बराबर मत आने पर उन्हें निर्णायक मत का अधिकार होगा।

कमला हैरिस, जो पहली अश्‍वेत महिला हैं, उन्होंने गोल्‍डन स्‍टेट से सिनेटर के रूप में भी काम किया। उन्‍होंने अपनी सीट नवम्‍बर 2016 में जीती और जनवरी, 2017 में शपथ ली थी। उस समय कमला हैरिस कैलिफोर्निया की महाधिवक्‍ता थी। कैलफोर्निया के गवर्नर ने गोल्‍डन स्‍टेट से हैरिस की सीट पर राज्‍यमंत्री एलेक्‍स पडिला को नामित किया है।