पहाड़ पर बारिश से कालागढ़ में हड़कंप, तटबंध बहा
कालागढ़
पहाड़ों पर अचानक तेज बारिश से कालागढ़ जलाशय में बाढ़ सी आ गई। कार्यस्थल पर पानी रोकने के लिए बनाया गया तटबंध भी टूट गया। मजदूरों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। करीब एक पखवाड़े पहले कालागढ़ डैम के क्लोज़र का काम शुरू कराया गया था। जलाशय के अंदर टी-2 सुरंग में काम करने के लिए उसके चारों तरफ तटबंध बनाया गया था। यह तटबंध पहाडों पर तेज बारिश के बाद जलाशय में अचानक पानी बढ़ने से टूट गया और कार्यस्थल पर पानी भर गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार
सिंचाई विभाग ने जलाशय में टी-2 सुरंग के आसपास बरसात का पानी भरने की पुष्टि की। अफसरों का कहना है कि समय रहते गेट बंद कर दिए जाने के कारण सुरंग में बरसात का पानी नहीं घुस पाया। उन्होंने सुरंग के गेट की सील तथा बटरफ्लाई वाल्व सहित अधिकांश मरम्मत का काम पूरा होने का दावा करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं करोड़ों रुपये की लागत से हो रहा डैम के क्लोज़र का काम काफी देरी से शुरू किया गया। तीन सप्ताह में क्लोज़र का कुल दस फीसदी मरम्मत का काम हो पाया था।