नहीं थम रहा कबीर सिंह की कमाई का सिलसिला, 11वें दिन मे कमाए इतने करोड़
मुंबई: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह दर्शकों को बेहद पंसद आ रही है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और अभी भी फिल्म की कमाई का सिलसिला लगातार जारी है। पर्दे पर आयुष्मान की ‘अर्टिकल 15’ और सलमान की ‘भारत’ के आमने-सामने होने के बावजूद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है। फिल्म की 10 दिन की
कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने 181.57 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। उम्मीद की जा रही है फिल्म जल्द की 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: सावधान! अगले 48 घंटे उत्तराखंड में कहर बरपाएगी बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
शाहिद और कियारा के लिए ‘कबीर सिंह’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म ने शुरुआती दौर में ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी पकड़ बनाई। खास बात ये है कि फिल्म की कमाई का ग्राफ अब तक नीचे नहीं आया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले पांच दिन में ही 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया था।