‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर बनाई अच्छी पकड़, दूसरे दिन की इतने करोड़ की कमाई
मुंबई: शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी पकड़ बना दी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की कमाई को सिलसिला आगे भी ऐसे ही बढ़ता जाएगा। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरूआत की। दूसरे दिन फिल्म की कमाई भी सामने आ गयी है।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: उत्तराखंड में जल्द खुलेगा देश का पांचवा कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, कबीर सिंह ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 22.71 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन लगभग 42.92 करोड़ रुपये हो गया है। फैंस के बीच शाहिद की कबीर सिंह का काफी क्रेज है और सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों की जबरदस्त भीड़ देखी जा सकती है।