
Kabhi Eid Kabhi Diwali : सलमाल खान की इस मूवी की शूटिंग के लिए बना स्पेशल मेट्रो स्टेशन| Nation One
Kabhi Eid Kabhi Diwali : यह बात तो हम जानते हैं कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ को लेकर काफी सुर्खियो मे है।
बता दें कि फिल्म इस हफ्ते फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है और पहले सीन के लिए स्पेशल मेट्रो स्टेशन बनाया गया है।
यह इसलिए किया गया है क्योंकि रियल लोकेशन पर भीड़ होने के चलते एक्टर्स के लिए शूटिंग करना मुश्किल था जिसके चलते विले पार्ले में एक स्पेशल मेट्रो स्टेशन सेट बनाया गया है।
इसे भी पढे़ – Bollywood News: Dunki के सेट से लीक हुईं शाहरुख खान की Photos, इस अंदाज में जलवा बिखरते दिखे ऐक्टर | Nation One
जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बन रही है। ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, आयुष शर्मा और जहीर इकबाल भी अहम भूमिकाओं में हैं।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: महरून ड्रेस पहनकर Tejasswi Prakash ने बिखेरे हुस्न के जलवे, ग्लैमरस लुक पर फिदा हुए फैंस | Nation One
दरअसल फिल्म की टीम इस नए सेट पर 10 दिनों तक शूटिंग करेगी और फिर दूसरे शेड्यूल के लिए बांद्रा के महबूब स्टूडियो में जाएगी।
‘कभी ईद कभी दीवाली’ से शहनाज गिल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं फिल्म 30 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों के लिए रिलीज होगी।