बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- कांग्रेस में रहकर जनसेवा मुमकिन नहीं
भाजपा में शामिल होने की तमाम अटकलों पर विराम चिन्ह लगाते हुए आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा का दामन थाम लिया है। सियासी हलके के बीच यह भी खबर सामने आ रही है कि बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने कोटे से राज्यसभा का उम्मीदवार बना सकती है और बाद में उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है।
बताते चले कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से नाराज चल रहे सिंधिया सूबे में सरकार बनने के बाद से ही अपनी उपेक्षा से आहत थे। बीते दिवस भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह व ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इन बैठकों के बाद सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था। इस्तीफे में तारीख सोमवार 9 मार्च की थी।
मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच अभी तक 22 कांग्रेसी विधायक इस्तीफा दे चुके है। वहीं, कांग्रेस का दावा है कि कमलनाथ सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘इसमें चिंता की बात नहीं है, हम बहुमत साबित करेंगे। हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।’