#Justice for HemaMalini : तमिलनाडु के आश्रम में छात्रा ने कीटनाशक पीकर दी जान, ट्विटर पर लोगो ने लगाई इंसाफ की गुहार । Nation One
तमिलनाडु के तिरुवलूर जिले में 20 साल की कॉलेज स्टूडेंट ने कीटनाशक पीकर जान दे दी। बता दें कि प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीएससी कंप्यूटर साइंस की स्टूडेंट हेमामालिनी आश्रम में एक साल से भी अधिक समय से कई बीमारियों की इलाज करा रही थी । वहीं मंगलवार को आश्रम में ही उसे उल्टी होने लगी। इस पर उसकी आंटी इंद्राणी ने मुनासामी को बताया और अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही। लेकिन मुनासामी ने एक दो घंटे बाद ऑटोरिक्शा की व्यवस्था कराई।
डॉक्टरों ने बताया कि उसने कीटनाशक पिया था। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज लिया गया औऱ दूसरी ओऱ पुलिस आश्रम के स्वयंभू बाबा मुनासामी से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि हेमा ने कुछ दोषम किए थे और उसकी पूजा अमावस्या या पूर्णिमा को ही होती है। वहीं परिवार ने घटना के पीछे किसी साजिश का संदेह जताते हुए कहा कि उसे देर रात की पूजा के लिए भी मजबूर किया जाता था।
बता दें कि आश्रम पूंदी के पास वेल्लाथुकोट्टई में स्थित है जहां पूजा और हर्बल मिश्रण के जरिए बीमारियो को ठीक करने का दावा किया जाता है। इसलिएहेमामालिनी के परिवार वाले उसको 2020 में आश्रम लेकर गए थे और तब से हेमा आश्रम में ही रह रही थी। हेमा को पेट और गर्दन दर्द की गंभीर बीमारी थी।
इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर #JusticeforHemamalini ट्रेंड हो रहा है। जिससे सोशल मीडिया पर पीड़िता के लिए इंसाफ और सीबीआई जांच की गुहार लगाई जा रही है। साथ ही इस तरह के आश्रम पर बैन लगाने की मांग की और तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई से इस मुद्दे पर आवाज उठाने को कहा है।