जालौन में खनन माफियाओं का गुण्डाराज सामने आ रहा है । हालात इस कदर हैं कि वे प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे । जालौन में आज एक ओवरलोड बालू के ट्रक ने एसडीएम के वाहन पर टक्कर मार दी, घटना में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई ।
उक्त मामला माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जालौन-बंगरा मार्ग का है जहां माधौगढ़ के एसडीएम सालिकराम को बालू के ट्रक निकाले जाने की सूचना मिलते ही जब उन्होंने गाड़ी का पीछा करना चाहा तो चालक द्वारा उपजिलाधिकारी की गाड़ी को टक्कर मार दी गई जिस कारण उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया । उपजिलाधिकारी के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को देने पर सूचना पर कार्यवाही करते हुये पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रक को तो पकड़ लिया लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।