Jug Jugg Jeeyo First Look: फिल्म के पहले पोस्टर ने बढ़ाया फैंस का उत्साह, हुई वरुण-कियारा की शादी | Nation One
Jug Jugg Jeeyo First Look: जहां बॉलीवुड के दिग्गज ऐक्ट्ररों की एक से बढ़कर एक फिल्म आ रही है। वहीं इसी बीच अब वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी जल्द ही पर्दे पर नजर आने वाली हैं।
बता दें कि दोनो फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में अहम भूमिका में साथ नजर आएंगे। दरअसल आज फिल्म का पहला लुक सामने आया है जिसे देखकर यह तो साफ है कि यह फिल्म शादी और रिश्तों के बारे में है।
वहीं करण जौहर की इस फिल्म से कई तस्वीरें सामने आई हैं। फिल्म का पहला पोस्टर देखकर फैंस को मूवी का बेसब्री से इंतजार है। कियारा आडवाणी ने भी फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है जिसमें उनके साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है।
कौन होगा Jug Jugg Jeeyo First Look की स्टारकास्ट मे शामिल
जानकारी के मुताबिक फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल नजर आएंगे।
‘जुग जुग जियो’ 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब फिल्म के निर्माता की बात करें तो वह करण जौहर हैं, वहीं फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं।
हाल ही में वरुण धवन और नीतू कपूर ने फिल्म का प्रमोशन करते हुए शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। कियारा आडवाणी भी जोरो – शोरो से प्रमोशन मे जुट गई है।
इसे भी पढ़े – Kangana Ranaut: सलमान खान ने इस ट्रवीट के जरिए मिटा ली कंगना रनौत से सालों पुरानी तनातनी, ऐक्ट्रस हुई मुरीद | Nation One
‘जुग जुग जियो’ फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है। फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने लिखा कि , ‘देवियो और सज्जनों, मेरा परिवार. क्या आप इस परिवार से मिलने के लिए तैयार हैं. आश्चर्य, मस्ती- आपको हमारे पास सब कुछ मिलेगा! #JugJuggJeeyo 24 जून को आपके आस-पास के सिनेमाघरों में।’
वहीं दूसरी ओर करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, ‘#JugJuggJeeyo सिनेमाघरों में 24 जून 2022 को आ रही है. आइए परिवार को हमारे साथ सेलिब्रेट करें.’ ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है।
वहीं आपको बता दें पर्दे पर पहली बार कियारा और वरुण की जोड़ी नहीं बनने जा रही है, इससे पहले भी दोनों करण जौहर की ही फिल्म ‘कलंक’ में नजर आ चुके हैं।