जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर हमला, कहीं ये बड़ी बात | Nation One
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चीनी घुसपैठ के मामलों पर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रहते हैं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रक्षा संबंधी संसद की स्थाई समिति की बैठक में कभी नहीं गए और रक्षा मामलों और सेना पर हर राज सवाल उठाते है।
राहुल गांधी ने कहा था कि देशभक्त लद्दाखवासी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और सरकार को उनकी सुननी चाहिए, यदि उनकी बात को नजरअंदाज किया गया तो देश को इसकी भारी किमत चुकानी पड़ेगी।
बता दें कि राहुल गांधी चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच लगातार केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे है।