बलिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल | Nation One
यूपी के बलिया जिले में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हत्याकांड बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को हुआ। जानकारी के मुताबिक मृतक पत्रकार रतन सिंह एक प्राइवेट टीवी चैनल में काम करते थे।
Maharashtra में गिरी 5 मंजिला इमारत, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंच गई और मौके का मुआयना किया। यह घटना फेफना गांव के प्रधान के घर के नजदीक हुई बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में कहासुनी के दौरान यह वारदात हुई है। पुलिस के अनुसार हमलावर रतन सिंह के पटीदार ही थे। मौके पर एसपी सहित आला अधिकारी भी पहुंचे।
बलिया के एसपी देवेंद्रनाथ ने इस घटना के बारे में कहा कि झगड़े के दौरान पटीदारों ने पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि संपत्ति विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।