मसूरी की सुंदरता से मोहित हुए जॉन अब्राहम, जाते-जाते शहरवासियों को दिया ये संदेश

मसूरी की सुंदरता से मोहित हुए जॉन अब्राहम, जाते-जाते शहरवासियों को दिया ये संदेश

मसूरी: तीन दिवसीय शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद जॉन अब्राहम वापस मुंबई के लिए रवाना हो गए। जाने से पहले जॉन ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए मसूरी की सुदंरता के बारे में कहा कि मसूरी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही यहां स्वच्छ आबोहवा है। इस दौरान उन्होंने मसूरीवासियों और पर्यटकों को संदेश दिया कि मसूरी को साफ-सुथरा बनाए रखें, जिससे यहां की सुंदरता कायम रहे।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: अब शिक्षकों को नए साल से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन, कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला..

जॉन अब्राहम मसूरी की यातायात और सफाई व्यवस्था से कुछ असहज दिखे। उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन को गाधी चौक और माल रोड पर यातायात व्यवस्था को सुधारना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पॉलीथीन-प्लास्टिक कूड़े से मसूरी को मुक्त किया जाए, जिसके लिए पूरे शहरवासियों को अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि वह दूसरी बार फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी आए और यहां का अनुभव शानदार रहा।